Breaking News

बीमारियां हो या स्किन हर समस्या के लिए रामबाण है केले का पत्ता, इस तरह करें इस्तेमाल

एक केला खाने से हमारे शरीर को रोजाना जितने लाभ मिलते है उतने ही लाभ केले के पत्ते से भी मिलते है। यह फायदे केले के पत्ते में खाना खाने से ही नही बल्कि अलग अलग तरह से इस्तेमाल करने पर मिलते है। यह पत्ते न केवल बीमारियां दूर करने में मदद करते है बल्कि इनसे आपकी स्किन को भी कई तरह के फायदे मिलेगें। चलिए बताते है आपको आप किस तरह से इन पत्तों का इस्तेमाल कर सकते है।
डैंड्रफ
केले के पत्ते डैंड्रफ को दूर करने में काफी मदद करते है। इसके लिए सबसे पहले केले के पत्तों को छोटे टुकड़ों में काट लें, उसके बाद पीस कर पानी में मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 15 मिनट तक बालों में लगा कर धो लें। इसके बाद बालों में माइल्ड हेयर ऑयल लगा लें, इससे डैंड्रफ काफी कम हो जाएगी। इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।त्वचा
आयुर्वेद में बताया गया है कि केले के पत्ते चेहरे के लिए काफी अच्छे होते है। यह डार्क स्पॉट्स, झुर्रियां, मुंहासे, त्वचा में जलन समस्या को दूर करने में काफी मदद करते है। इसके लिए केले की ताजी पत्तियों को पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बना ले। इसे मुंह या त्वचा रोग वाली जगह पर 10 से 15 मिनट लगा कर धो लें। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स व मॉइश्चराइजिंग तत्व पाए जाते है जो कि त्वचा को स्वस्थ रखते है। इससे एंजिंग की समस्या भी कम होती है।
चोट
चोट लगने या त्वचा कटने पर भी आप केले के पत्तो का इस्तेमाल कर सकते है। इससे घाव बहुत ही जल्दी ठीक हो जाते है। केले के पत्तों को धो कर पीस कर घाव पर लगा लें। इससे दर्द तो कम होगा ही साथ ही घाव भी जल्दी भर जाएगा।
बुखार
जब बुखार हो उस समय इन पत्तो को काट कर नारियल तेल में डाल कर थोड़ी देर गर्म कर लें। इसके बाद इस तेल से माथे पर मालिश करें। इससे आपको बुखार में बहुत ही जल्दी राहत मिलेगी।

Loading...

Check Also

अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर द्वारा रेक्टल कैंसर के पहले एकीकृत अंग और रोग-विशिष्ट कार्यक्रम का अनावरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) ने हाल ही में अपोलो ...