Breaking News

बीते साल में काफी कुछ सिखा है , जिसमें प्रमुख है – किसी पर भी आंख बंद कर विश्वास ना करना : तेजस्वी यादव

पटना: चारा घोटाले के दोषी लालू यादव जेल में बंद हैं, जिसके कारण उनका परिवार काफी मायूष है. इस संबंध में आज तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव के साथ अपने समर्थकों और पार्टी के नेताओं से मुलाकात की. पार्टी के नेता और समर्थक लालू यादव के परिवार को दिलासा दे रहे थे कि लालू यादव जल्द ही जेल से बाहर आएंगे. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, लालू यादव की अनुपस्थिति में घर और पार्टी की कमान संभाले हुए थीं. लालू यादव के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि वो जल्द ही बाहर आएंगे. चारा घोटाले के मामले पर कुछ बोले बिना उन्होंने कहा कि जो हो रहा है वो बिहार के लोग देख रहे हैं. इस मौके पर तेजस्वी यादव आत्मचिंतन की मुद्रा में दिखे. उनका कहना था कि बीते साल में उन्होंने काफी कुछ सिखा है. किसी पर भी आंख बंद कर विश्वास ना करना भी शामिल है. निश्चित रूप से उनका इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ था, जिन्होंने राजद और कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा के साथ सरकार बना ली. तेजस्वी ने यह भी कहा कि वो सबसे युवा उप मुख्यमंत्री बनने का साथ-साथ बिहार में सबसे कम उम्र में विपक्ष का नेता भी बन गए.

फिलहाल, तेजस्वी पूरे राज्य में न्याय यात्रा की तैयारी में लगे हैं. इस यात्रा की विधिवत घोषणा शनिवार को की जायेगी. जिसका मुख्य मुद्दा लालू यादव की न्यायिक हिरासत से लेकर राज्य की अन्य समस्या पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना होगा. हालांकि, तेजस्वी ने बातचीत में कहा कि वो बुधवार को रांची नहीं जाएंगे. बुधवार को चारा घोटाले मामले में लालू यादव को सजा सुनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शायद लालू यादव को कोर्ट नहीं लाया जायेगा और पिछली बार की तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सजा सुना दी जायेगी.

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...