Breaking News

बीजिंग में पहली बार ओमिक्रॉन की एंट्री, शीतकालीन ओलंपिक से पहले सामने आया पहला मामला

हांगकांग। बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के शुरू होने से पहले ओमिक्रोन संक्रमण का पहला स्थानीय मामला सामना आया है। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया में दी गयी है। संक्रमित व्यक्ति शहर के हेदियान के उत्तरी पश्चिमी जिले में रहता है। हालांकि वह पिछले दो हफ्तों से बीजिंग से बाहर नहीं गया है।

शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारियों ने कहा कि इस व्यक्ति को गुरूवार को लक्षण दिखायी दिये और शुक्रवार को कोविड-19 की जांच करायी गयी। संक्रमण की यह खबर शीतकालीन ओलंपिक खेलों के शुरू होने से तीन हफ्ते से भी कम समय पहले आयी है जिसका उद्घाटन चार फरवरी को होगा। चीन में अभी तक कई शहरों में ओमिक्रोन संक्रमण की खबरें आयी हैं लेकिन शीतकालीन ओलंपिक खेलों को लेकर बीजिंग में काफी सख्ती बरती जा रही है।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...