Breaking News

तस्नीम मीर ने रचा कीर्तिमान, बोलीं- ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना चाहती हूं

नई दिल्ली। हाल में जूनियर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनी तस्नीम मीर जानती हैं कि सीनियर सर्किट चुनौतियों से भरा है, पर वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अपने लंबे समय के लक्ष्य को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। बुधवार को गुजरात की 16 साल की तस्नीम अंडर-19 बालिका एकल में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थीं।

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा रविवार को आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में तस्नीम ने कहा, ”यह मेरे लिये आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था। जिस तरह से मैं अंडर-19 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी, उसी तरह मैं सीनियर सर्किट में भी इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखना चाहती हूं। ” वह सीनियर सर्किट की रैंकिंग में 602वें स्थान पर हैं।

उन्होंने कहा, ”मेरा लंबे समय का लक्ष्य सीनियर सर्किट में भी अपनी रैंकिंग सुधारना है ताकि मैं ओलंपिक में हिस्सा ले सकूं और भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूं। इसलिये मेरा मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा सीनियर टूर्नामेंट में खेलकर उनमें अच्छा प्रदर्शन करना है ताकि मेरी रैंकिंग सुधर सके। ”

 
Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...