Breaking News

प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से तबाही के बाद ममता बनर्जी ने मांगी सेना की मदद

अशाेेेक यादव, लखनऊ। पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से हुये भारी नुकसान के बाद स्थिति को फिर से सामान्य करने के लिए शनिवार को सेना की सहायता और एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ कर्मियों की तैनाती बढ़ाने की मांग की।

राज्य में बुधवार को आये चक्रवाती तूफान में कम से कम 86 लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग बेघर हो गए तथा हजारों मकानों के ध्वस्त हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने स्थिति को सामान्य करने के उद्देश्य से टीमों और उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए भारतीय रेलवे, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट और निजी क्षेत्रों से भी सक्रिय समर्थन मांगा है।

गत बुधवार को आये चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने दक्षिण पश्चिम बंगाल के कई जिलों और कोलकाता में भारी तबाही मचायी है।

पश्चिम बंगाल के गृह विभाग ने ट्वीट किया,“ राज्य सरकार आवश्यक बुनियादी ढांचे और सेवाओं की तत्काल बहाली के लिए लगातार कार्य कर रही है।

सेना की सहायता, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती बढ़ाने की मांग की गई है। टीमों और उपकरणों की आपूर्ति के लिए रेलवे, पोर्ट और निजी क्षेत्रों से भी अनुरोध किया गया है।”

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...