Breaking News

पीएसएलवी-सी50/सीएमएस-01 मिशन का काउंटडाउन शुरू

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी-सी50 के संचार उपग्रह सीएमएस-01 के साथ प्रक्षेपण को लेकर 25 घंटें की उल्टी गिनती बुधवार को 14.41 बजे शार रेंज में शुरू हुई। इसरो ने कहा कि पीएसएलवी-50 यहां से 100 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के श्रीहरिकोटा स्थित शार रेंज के दूसरे लांच पैड से गुरूवार को 15.41 बजे उड़ान भरेगा।

लांच प्राधिकरण बोर्ड द्वारा मिशन के लिए आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी दिखाये जाने के बाद इस वर्ष के दूसरे मिशन की उलटी गिनती शुरू हुई। इसरो ने एक ट्वीट में कहा, “पीएसएलवी-सी 50 / सीएमएस -01 मिशन के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती आज सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र  के श्रीहरिकोटा के शार रेंज में 0241 बजे शुरू हुई।”

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...