Breaking News

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है

अबोहर, पंजाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने अनाज की रिकॉर्ड खरीद की है। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से अपील की कि वे राज्य के समग्र विकास के लिए भाजपा नीत गठबंधन को सत्ता में लाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के ”भैया” सबंधी बयान को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भी आलोचना की और कहा कि गुरु गोबिंद सिंह एवं गुरु रविदास का जन्म भी पंजाब से बाहर ही हुआ था। उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ही ये सिफारिशें लागू की थीं। मोदी ने कहा कि, इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को लागू करने की कई वर्षों से मांग की जा रही थी, लेकिन उन्होंने फाइल दबाए रखी। कांग्रेस सरकारों ने केवल झूठ बोला। मोदी ने कहा कि जब केंद्र में उनकी सरकार बनीं, तो उसने आयोग की सिफारिशों को लागू किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अनाज की रिकॉर्ड खरीदारी हुई। प्रधानमंत्री ने पंजाब में कांग्रेस सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि राज्य में हर कारोबार पर माफिया का कब्जा हो गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण पंजाब में कोई भी निवेश करने के लिए तैयार नहीं है। मोदी ने कहा कि पूरे पंजाब में एक ही आवाज उठ रही है और वह आवाज है कि भाजपा नीत गठबंधन को जीत दिलाकर ”डबल इंजन” की सरकार बनाई जाए। उन्होंने कहा कि, डबल इंजन सरकार का अर्थ तेज विकास है। इसका अर्थ रेत माफिया और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले माफिया को राज्य से बाहर करना है।

डबल इंजन सरकार का अर्थ कारोबार को बढ़ावा देना, नौकरियां देना और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करना है। पीएम मोदी ने कहा कि, हमें एक मौका दीजिए, मुझे पांच साल दीजिए और फिर देखिए कि डबल इंजन की सरकार पंजाब को कैसे विकास के मार्ग पर तेजी से आगे ले जाएगी।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...