Breaking News

नोरा फतेही के नए गाने ‘छोड़ देंगे’ का टीजर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के नए गाने छोड़ देंगे का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। दिलबर गर्ल नोरा फतेही स्टारर परंपरा टंडन का नया गाना छोड़ देंगे का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में नोरा फतेही अपने सेक्सी मूव्स से फैंस को दीवाना बना रही हैं।

इस टीजर में नोरा फतेही एक बंजारन के अवतार में दिख रही हैं, साथ ही उनका ग्लैमर लुक भी दिखाया गया है। इस गाने का टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर खासा बज पैदा कर रहा है। नोरा फतेही का दिलकश अंदाज देखकर उनके चाहने वाले फैंस भी जमकर तारीफें कर रहे हैं। गाने का संगीत परंपरा टंडन के पति और संगीतकार सचेत टंडन ने दिया है।

Loading...

Check Also

शो ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ में अमृता का रोल निभा रही ख्याति केसवानी ने नेगेटिव किरदार को लेकर की खुलकर बात !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : समय के साथ अब पीढ़ियां भी बदल रही हैं, मिलेनियल्स ...