Breaking News

देहरादून से वाराणसी के लिए हवाई सेवा शुरू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया शुभारंभ

देहरादून: देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से वाराणसी के लिए हवाई सेवा शनिवार से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हवाई सेवा का शुभारंभ किया। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अब तक 23 से अधिक शहरों के लिए देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। ढाई साल में ही उत्तराखण्ड में न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर, बल्कि रोड, एयर और रोप वे कनेक्विटी बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया गया है। इससे राज्य में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती मिलेगी। 26 अक्टूबर तक एयर इंडिया सप्ताह में दो दिन यानि बुधवार और शनिवार का सेवा का संचालन करेगा। इसके बाद समय सारिणी दोबारा से निर्धारित कर हवाई सेवा बढ़ाई जा सकती है। देहरादून से शुरू होने वाली एयर इंडिया की यह तीसरी फ्लाइट होगी। इस सेवा के शुरू होने से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और नौकरी पेशा लोग कम समय में बनारस पहुंच सकेंगे। अक्टूबर में बनारस से कोलकाता के लिए देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। ढाई साल में ही उत्तराखण्ड में न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर, बल्कि रोड, एयर और रोप वे कनेक्विटी बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया गया है।एयर ट्रैफिक को देखते हुए इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन और उसके बाद इसे नियमित किया जा सकता है।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...