Breaking News

दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी के लिए एक अक्टूबर तक जारी करेगा पहली कटऑफ

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक अक्टूबर तक अपनी पहली कटऑफ सूची जारी कर सकता है। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तब तक सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा, वैकल्पिक परीक्षा और सुधार के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे तथा नीट, जेईई परीक्षाएं भी तब तक खत्म हो जाएंगी।

प्रोफेसर पिंकी शर्मा, डीन, दाखिला ने कहा, ”हम एक अक्टूबर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। दो और तीन अक्टूबर को अवकाश होने के कारण हम दाखिले की प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू करेंगे।” कटऑफ एक अक्टूबर को जारी की जा सकती है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने आठ से 10 सितंबर के बीच पहली कटऑफ जारी करने की योजना बनायी थी। शर्मा ने कहा कि उन्हें मंजूरी लेनी होगी और आईटी टीम से भी परामर्श लेना होगा।

Loading...

Check Also

हर्ष बवेजा ने आरईसी लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) का कार्य-भार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बुधवार 15 मई को मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदन ...