Breaking News

तीसरे दिन भी नहीं चली गंगा में नावें, दशाश्वमेध घाट पर नाविकों ने दिया धरना

वाराणसी। गंगा में क्रूज चलाने और जल परिवहन का विरोध तेज होता जा रहा है। रविवार को तीसरे दिन भी गंगा में नावों का संचालन ठप रहा। नाविकों ने हड़ताल के तीसरे दिन दशाश्वमेध घाट पर धरना दिया। इस दौरान ऐलान किया कि अब सोमवार को माझी समाज के लोग गंगा को काली पट्टी से पाट देंगे। मा गंगा निषाद राज सेवा समिति के प्रदेश सचिव हरिश्चन्द्र बिंद ने बताया कि माझी समाज ने तय कर लिया है कि जब तक मांग पूरी नही होती नावों का संचालन शुरू नहीं होगा। अब सोमवार को गंगा में इस पार से उस पार तक नावें बाध कर होगा विरोध। नाव पर होगा काला झंडा। यानी एक तरह से मां गंगा को काली पट्टी से पाट दिया जाएगा।

बता दें कि पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा में जल परिवहन के विरोध में शनिवार को भी गंगा में नावें नहीं चलीं। आंदोलित नाविकों ने राजघाट पर धरना दिया। ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती हेै गंगा में नाव नहीं चलेगी। हालांकि एसीएम द्वितीय भी पहुंचे थे मनाने। उन्होंने एसीएम द्वितीय ने धरनारत नाविकों को समझाने का काफी प्रयास किया, उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। कहा कि सभी मांगों पर 30 दिसंबर तक फैसला हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं तो नाविक समाज ने अब गंगा को काली पट्टी से पाटने का फैसला कर लिया।

Loading...

Check Also

डिम्पल यादव ने आज गोण्डा में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुश्री श्रेया वर्मा के पक्ष में रोड-शो किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोण्डा : समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद श्रीमती ...