Breaking News

डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Realme X2 ,जानें क्या है कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने लंबे समय से चर्चाओं में बने स्मार्टफोन एक्स 2 (Realme X2) को चीन में लॉन्च कर किया है। इससे पहले कंपनी ने रियलमी एक्स टी (Realme XT) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। यूजर्स को इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी एसओसी, 64 मेगापिक्सल का कैमरा और बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा रियलमी एक्स2 में पावरफुल बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
Realme X2 की कीमत
रियलमी ने चीन में दो रैम वेरियंट को पेश किया है :-
1. 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत चीनी युआन 1,599 (15,900 रुपये)
2. 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत चीनी युआन 1,899 (18,900 रुपये)
वहीं, कंपनी ने इस फोन को ग्राहकों के लिए पर्ल ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया है। लेकिन अब तक भारत में रियलमी एक्स2 की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।Realme X2 की स्पेसिफिकेशन
रियलमी एक्स2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिला है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड 9 पाई और कलर ओएस 6 का सपोर्ट दिया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर मिलेगा।
Realme X2 का कैमरा
कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग जीडब्ल्यू1 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। साथ ही यूजर्स 32 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरे से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
Realme X2 की कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को रियलमी एक्स2 में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...