Breaking News

डीएसएसएसबी ने जारी किए इस भर्ती के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली। दिल्ली में पीए बनने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल डीएसएसएसबी यानी दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क पदों के लिए स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 22 अप्रैल 2022 तक एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

बता दें बोर्ड द्वारा पर्सनल असिस्टेंट स्किल टेस्ट 24 अप्रैल, 30 अप्रैल, 1 मई, 7 मई, 8 मई, 14 मई, 15 मई, 17 मई, 18 मई 2022 सुबह 9 बजे से 9:30 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, जूनियर क्लर्क स्किल टेस्ट की परीक्षा का आयोजन 18 मई से 22 मई और फिर 29 मई, 4 जून, 5 जून 2022 को किया जाएगा। उम्मीदवार अन्य किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।

अब हम आपको बताते हैं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।  सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर दिख रहे लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें। अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल खुलेगा यहां पर परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें।  अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।अंत में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

Loading...

Check Also

हर्ष बवेजा ने आरईसी लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) का कार्य-भार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बुधवार 15 मई को मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदन ...