Breaking News

जैश का ऑपरेशन कमांडर , सेना व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया

पुलवामा , जम्मू : जम्मू -कश्‍मीर में जैश-ए-मोहम्‍मद का एक आतंकवादी ढेर कर दिया गया है। पुलवामा जिले के लेट पोरा इलाके में 50 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स व राज्‍य पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया। कश्‍मीर के आईजी एसपी पाणि ने बताया कि मारा गया आतंकी जैश का ऑपरेशन कमांडर था। वह सुंजवा हमले के अलावा कई अन्‍य आतंकी हमलों का भी मास्‍टरमाइंड था। उसके पास से हथियार व आईईडी की तैयारी का मैटीरियल बरामद किया गया है। वह विदेशी आतंकी था।कश्‍मीर के कई इलाकों में पुलिस, सेना, अर्द्धसैनिक बलों की आतंकवादियों से रोज मुठभेड़ हो रही है। रविवार (4 मार्च को शोपियां जिले के पहनू गांव में सेना के मोबाइल व्‍हीकल चेकपोस्ट पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसके बाद हुई मुठभेड़ में चार लोगों के मरने की पुष्टि की गई जबकि सोमवार सुबह दो और शव बरामद किए गए। सुरक्षा बलों का कहना है कि मारे गए लोग आतंकवादी या ओवर ग्राउंड वर्कर्स थे जबकि अलगाववादी नेताओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि इनमें से चार स्थानीय नागरिक थे।

गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादियों सहित छह लोगों की मौत के एक दिन बाद सोमवार को कई स्थानों पर प्रतिबंध लगा दिए गए और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। पुलिस के मुताबिक, उन्हें शोपियां के सैदपोरा क्षेत्र से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आशिक हुसैन का गोलियों से छलनी शव मिला है। वह 13 नवंबर, 2017 से लापता था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जांच में पता चला है कि भट्ट की मौत पन्हू गांव में रविवार को हुई मुठभेड़ की वजह से हुई है। जांच जारी है।”

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...