Breaking News

कोलोन मुक्केबाजी विश्वकप में भारत ने तीन स्वर्ण समेत जीते नौ पदक

जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ पदक अपने नाम किये। जिसमे तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण बाधित इस विश्वकप का फ़ाइनल मुकाबला शनिवार रात को खेला गया।

एशियाई खेलों के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल ने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि मनीषा मौन और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किये।

रिजिजू ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, हमारे भारतीय पुरुष और महिलाओं ने कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में तीन स्वर्ण, दो रजत, चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। भारत ने मुक्केबाजी में शानदार सफलता हासिल की है। हमारे स्टार मुक्केबाजों को बधाई।

पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल (52 किलोग्राम भारवर्ग), महिला मुक्केबाज मनीषा मौन (57 किलोग्राम भारवर्ग), सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम भारवर्ग) ने स्वर्ण पदक जीते। साक्षी चौधरी (57 किलोग्राम भारवर्ग), सतीश कुमार (91 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा) ने रजत पदक जीते।

सोनिया लाठेर (57 किलोग्राम भारवर्ग), पूरा रानी (75 किलोग्राम भारवर्ग), गौरव सोलंकी (57 किलोग्राम भारवर्ग), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलोग्राम भारवर्ग) ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

 
Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...