Breaking News

कांगो में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भड़की हिंसा, 2 की मौत

किंशासा: कांगो गणराज्य में विपक्ष के उम्मीदवार फेलिक्स शिसेकेदी के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित होने के बाद भड़की हिंसा में कम से कम दो लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी शहर किकवित में गुरुवार को चुनाव परिणामों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों में से 2 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने एक इमारत में आग लगा दी जिसमें थाना स्थित था। इसके अलावा दो बसों में भी आग लगा दी गई।

यह शहर राष्ट्रपति चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले मार्टिन फयुलू का गढ़ है। किसनगनी और गोमा शहरों में भी फयुलू के समर्थकों ने चुनाव परिणाम के खिलाफ आंदोलन किया। फयुलू ने चुनाव परिणाम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद संवाददाता सम्मेलन कर परिणाम को खारिज कर दिया था और आरोप लगाया था कि बैलट बॉक्स में बंद सच्चाई से इस परिणाम का कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव आयोग के मुताबिक यूनियन फॉर डेमोक्रेसी एंड सोशल प्रोगेस के उम्मीदवार शिसेकेदी ने देश भर में 70 लाख से अधिक मत हासिल किये। तीन शहरों में सुरक्षा कारणों से मतदान नहीं हुआ। अमेरिका ने कल एक बयान जारी कर चुनाव परिणाम की सत्यता को लेकर उठाये जाने वाले सवालों का जवाब मांगा है। उसने सभी पक्षों से शांति बरतने की अपील की। परिणाम को लेकर फ्रांस और बेल्जियम ने भी सवाल उठाये हैं।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...