Breaking News

एसएससी एमटीएस के साथ हवलदार की बंपर वैकेंसी, पढ़ें नोटिफिकेशन की 10 खास बातें

कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एमटीएस के अलावा हवलदार के पदों पर भी बंपर वेकैंसी निकाली गई हैं। एमटीएस की वैकेंसी के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा जबकि हवलदार की 3603 वैकेंसी निकली हैं। एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) दोनों पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है। पेपर-1 का आयोजन जुलाई 2022 में होगा।

यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें
1. एमटीएस भर्ती परीक्षा 2021 के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के 3603 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

दो आयु वर्ग में वैकेंसी
2. एमटीएस की भर्ती दो आयु वर्ग में निकाली गई है- 18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष। इन पदों की कटऑफ भी अलग अलग निकलेगी। 
एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

3. शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास।   

4. चयन व एग्जाम पैटर्न
एमटीएस- कंप्यूटर बेस्ट पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा। 

हवलदार पदों के लिए – पेपर-1, शारीरिक दक्षता परीक्षा, पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। इसमें प्रदर्शन के आधार पर कुल वैकेंसी के छह गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा व पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा।

पेपर – 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं। 
पेपर-2 में क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल करना एमटीएस व हवलदार दोनों पदों के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होगा।

5. मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी?
एमटीएस की फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। जबकि हवलदार पदों की फाइनल मेरिट भी पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी लेकिन इन अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनिवार्य रूप से क्वालिफाई करना होगा।

6. हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
पुरुष – 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। 30 मिनट में 8 किमी साइकिल चलानी होगी। 
महिलाएं – 20 मिनट में 1 किमी की रेस। 25 मिनट में 3 किमी साइकिल चलानी होगी।

7. वेतनमान 
एमटीएस सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक)
हवलदार सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक)

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

8. महत्वपूर्ण तिथियां 
– ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां – 22-03-2022 से 30-04-2022

– ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02-05-2022 (23:00)

– ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 03-05-2022 (23:00)

– चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि – 04-05-2022
– आवेदन पत्र के सुधार और उसकी फीस भरने की तिथि- 05-05-2022 से 09-05-2022

– कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-I)- जुलाई, 2022

– पेपर- II – परीक्षा की तिथियां बाद में बताई जाएगी

9. आवेदन शुल्क 
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। 

10. एमटीस भर्ती के लिए हर वर्ष 35 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। 

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...