Breaking News

एक्शन में योगी सरकार, यूपी में 16 IAS अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

अशाेक यादव, लखनऊ। योगी सरकार ने अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार रविवार को देर शाम जारी स्थानांतरण आदेश में राज्य कर विभाग में अपर मुख्य सचिव संजीव कुमार मित्तल को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है।

राज्य सरकार के नियुक्ति अनुभाग में विशेष सचिव धनंजय शुक्ला द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार को इसी विभाग का आयुक्त बनाया गया है। फिलहाल वह मौजूदा पद का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास व शहरी नियोजन बनाया गया।

अपर मुख्य सचिव बनाया गया

प्रमुख सचिव आवास व शहरी नियोजन दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास और दुग्ध विकास, मत्स्य एवं समन्वय विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया गया है। उनकी जगह नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे को दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन व समन्वय विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

स्थानांतरण आदेश में अपर मुख्य सचिव, ग्राम विकास पंचायती राज मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त भी बनाया गया है।

Loading...

Check Also

कौशांबी, प्रतापगढ़ में भाजपा को निपटाने के बाद “राजा भइया” मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को सबक सिखायेंगे !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : लोकसभा चुनाव में ठाकुर मतों के लिये तरस गयी भाजपा ...