Breaking News

इमरान खान ने भी किया कबूल- 26/11 मुंबई हमले में था पाक आंतकियों का हाथ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद अब मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कबूल कर लिया है कि मुंबई आतंकी हमले के पीछे लश्कर के आतंकियों का हाथ था। पाकिस्तान में सरकार बनाने के बाद पहली बार शुक्रवार को इमरान खान ने विदेशी मीडिया (वॉशिंगटन पोस्ट) को दिए अपने पहले इंटरव्यू में 26ध्11 आतंकी हमले के गुनहगार लशकर- ए- तैयबा का आतंकी रहमान लखवी के जेल से रिहा होने पर उठे सवालों पर इस बात को कबूल किया।

जो बात भारत लगातार पाकिस्तान और विश्व मंच पर कहती आई है उस 9 साल पुराने केस पर पहली बार इमरान खान ने कबूला है कि मुंबई हमले में आतंकी शामिल थे। इमरान ने कहा कि वे चाहते हैं कि मुंबई में बम धमाकों को अंजाम देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इंटरव्यू में इमरान ने कहा, 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में लश्कर के आतंकी शामिल थे। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार को उन्होंने इस केस की स्थिति को जानने के आदेश दिए हैं। इस केस को सुलझाना हमारे लिए जरूरी है, क्योंकि यह एक आतंकी हमला था। इमरान से पहले पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का भी मुंबई आतंकी हमले पर बड़ा कबूलनामा सामने आया था।

उन्होंने माना था कि पाकिस्तान सरकार की मदद से आतंकी सीमा पार करके भारत में पहुंचे थे। पाकिस्तान अखबार डॉन को दिए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने आतंकियों को सीमा पार करके जाने और मुंबई में हमला करने की इजाजत क्यों दी? साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान में चल रहे 26/11 केस का ट्रायल पूरा न होने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा था कि आतंकियों का समर्थन करने के कारण पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...