Breaking News

इंदिरानगर में आग लगने से 5 लोगों की मौत, अखिलेश ने जताया दुख

लखनऊ। लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में आग लगने से छह माह की मासूम समेत 5 लोगों की झुलस कर मौत हो गई। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लखनऊ के इंदिरा नगर में लगी आग से गई जानों का हमें दुःख है। ईश्वर परिजनों को इस कठिन घड़ी से लड़ने का साहस दे। इंदिरानगर क्षेत्र में मायावती कॉलोनी के पास राम विहार फेज-2 में टी एन सिंह के घर में बनाए गए गैस चूल्हे के गोदाम में देर रात आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जलकर मौत हो गई है।

हादसा शार्ट सर्किट से हुआ है। पुलिस ने बताया कि दमकल विभाग को आग लगने की सूचना रात करीब पौने 3 बजे मिली। सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया। आग पर काबू करने के लिए घटनास्थल पर 12 दमकल की गाड़ियां पहुंची। पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त मकान मालिक टीएन सिंह बाहर गए हुए थे। मृतकों की पहचान 31 वर्षीय सुमित सिंह, उनकी पत्नी वंदना सिंह और 6 माह बच्ची बेबी के अलावा जूली सिंह (48) और 50 वर्षीय डब्लू सिंह के रूप में हुई है। इंदिरानगर क्षेत्र में मायावती कॉलोनी के पास राम विहार फेज-2 में टी एन सिंह के घर में बनाए गए गैस चूल्हे के गोदाम में देर रात आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जलकर मौत हो गई है। हादसा शार्ट सर्किट से हुआ है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...