Breaking News

मायावती ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप, कहा- वोट वाले दिन हर सीमा लांघ दी जाती है

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर एक के बाद एक ट्वीट पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा कि वोट वाले दिन हर सीमा लांघ दी जाती है। यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा इस बात के उदाहरण हैं। फिर भी चुनाव आयोग मामले पर उचित संज्ञान नहीं ले रहे। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी यह जानते हैं कि तमाम षडयंत्रों के बावजूद उनकी निरंकुश सरकार जा रही है। इसलिए वे गैर बीजेपी राज्यों में अनैतिकता, हिंसा के साथ-साथ विपक्ष नेताओं को कभी सीबीआई तो कभी ईडी आदि के जरिये भयभीत करने में जुटे हुए हैं। पीएम श्री मोदी को पता है कि हर प्रकार के षडयंत्रों आदि के बावजूद उनकी निरंकुश सरकार जा रही है।

इसीलिए वे गैर-बीजेपी राज्यों में अनैतिकता, हिंसा आदि के साथ-साथ सपा-बसपा सहित विपक्ष के शीर्ष नेताओं को भी सीबीआई, ईडी, आईटी आदि सरकारी मशीनरी के जरिए भयभीत करने में लगे हुए हैं। एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि बीजेपी का अहंकार इतना सर चढ़कर बोल रहा है कि उन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायकों के अपने समर्थन में होने का दावा कर ममता बनर्जी सरकार गिराने की खुलेआम धमकी दे डाली। यह राजनीतिक षडयंत्र है। इसके लिए बंगाल व देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और चुनाव जीतने के बाद अपनी पार्टी छोड़ देंगे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...