Breaking News

आज भारत में Oppo K3 की पहली सेल, जानिए क्या है ऑफर्स

Oppo K3 की आज भारत में पहली सेल है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. भारत में Oppo K3 का मुकाबला Redmi K20, Samsung Galaxy M40 और Vivo V15 जैसे स्मार्टफोन्स से है. Oppo K3 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 16,990 रुपये और 19,990 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन ग्राहकों को ऑरोरा ब्लू और जेड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

ग्राहक आज दोपहर से इसे Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.ऑफर्स की बात करें तो Amazon Pay बैलेंस के साथ Oppo K3 पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं एक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक रिलायंस जियो की ओर से 7,050 रुपये तक ऑफर्स का लाभ ले सकेंगे. इन सबके अलावा ग्राहकों को Lenskart पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट और 12,000 रुपये का Oyo वाउचर मिलेगा. यहां ग्राहक नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ ले सकेंगे.

Oppo K3 के स्पेसिफिकेशन्स
डु्अल-सिम नैनो सपोर्ट वाला Oppo K3 एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां ग्राहकों को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. ओप्पो ने गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में खासतौर पर Game Boost 2.0 टेक्नोलॉजी को दिया है.

साथ ही यहां गेम स्पेस और गेमिंग असिस्टेंस जैसे प्रीलोडेड फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा इसमें 5 स्टेज कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 16MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं पॉप-अप सेल्फी कैमरा यहां 16MP का है. इस फोन की बैटरी 3,765mAh की है और यहां ओप्पो के VOOC 3.0 का भी सपोर्ट दिया गया है.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...