Breaking News

आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद तथा कासगंज जनपदों के लिए सेना भर्ती रेैली का आयोजन 15 से 27 नवंबर 2018 तक मथुरा में

आगरा / लखनऊ : सेना भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा छः जिलों – आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद तथा कासगंज जनपदों के लिए सेना भर्ती रेैली का आयोजन 15 नवंबर 2018 से 27 नवंबर 2018 तक ईगल मैदान, आगरा रोड, मथुरा में किया जायेगा।इस सेना भर्ती रैली का जिलावार एवं तिथिवार ब्योरा इस प्रकार हैः-
सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोरकीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग असिस्टेन्ट एवं वेटेनरी, सैनिक टेंड्समैन तथा सैनिक फार्मा पदों हेतु , भर्ती रैली हाथरस जिला के अभ्यर्थियों के लिए 15 नवंबर 2018 को जबकि फिरोजाबाद के लिए 16 नवंबर 2018 को सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। अलीगढ़ जिला के अभ्यर्थियों के लिए 17 से 19 नवंबर 2018 तक, आगरा जिला के अभ्यर्थियों के लिए 20 से 22 नवंबर 2018 तक जबकि कासगंज जिले के अभ्यर्थियों के लिए 22 नवंबर 2018 को सेना भर्ती रैली होगी। मथुरा जिले के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली 23 से 25 नवंबर 2018 तक आयोजित की जायेगी।
अभ्यर्थी केवल अपनी श्रेणी और अपने जिले की दी गई निर्धारित भर्ती तिथि के अनुसार ही अपने वांछित शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ भर्ती रैली स्थल पर पहुचें। सैनिक जनरल ड्यूटी पद हेतु निर्धारित आयुसीमा 17 1⁄2 से 21 वर्ष है जबकि सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/एसकेटी, सैनिक नर्सिग असिस्टेन्ट एवं सैनिक टेंड्समैन पदों हेतु 17 1⁄2 से 23 वर्ष है । सैनिक फार्मा के लिए आयुसीमा 19 से 25 वर्ष है।
सैनिक लिपिक/स्टोरकीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग असिस्टेन्ट एवं वेटेनरी, सैनिक टेंड्समैन तथा सैनिक फार्मा पदों हेतु लिखित परीक्षा एकलव्य स्टेडियम आगरा में 27 जनवरी 2019 को आयोजित की जायेगी।
 नोट : अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय आगरा से संपर्क करें। 

Loading...

Check Also

पटना के अभिषेक सोनू, पोकर में दिखा रहे अपना जलवा

लाइव-स्‍ट्रीमिंग के दौरान मनीमेकर का प्रतिष्ठित ब्रेसलेट जीता सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना : नेशनल ...