Breaking News

अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने की साधु-संत से संयम बरतने की अपील

लखनऊ। अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत समाज से संयम बरतने की अपील की है। इस बात की जानकारी शनिवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने योगी से मुलाकात करने के बाद दी। नरेंद्र गिरि ने बताया कि सीएम योगी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद साधु-संत संयम बरतने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि देश के सभी नागरिकों को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर हुई है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में सीएम ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से भी अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद साधु-संतों से संयम बरतने की अपील की। इसके साथ ही मुलाकात के दौरान महंत नरेंद्र गिरि ने सीएम योगी से जनवरी 2020 में प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले को लेकर भी चर्चा की। माघ मेले को लेकर मुख्यमंत्री ने महंत नरेंद्र गिरी को आश्वासन दिया कि इसकी तैयारियों में धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी।  नरेंद्र गिरि ने बताया कि सीएम योगी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद साधु-संत संयम बरतने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि देश के सभी नागरिकों को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...