Breaking News

अनियंत्रित होकर पलटा मजदूरों से भरा ऑटो, आठ लोग घायल

उरई/जालौन। बाबई पीएचसी में चल रहे निर्माण कार्य में जा रहे मजदूरों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आटो चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर पीएचसी में भर्ती कराया। जिससे चालक समेत तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आटा कस्बा से मजदूर लेकर जा रही आटो चुर्खी व बाबई के बीच शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। आटो में बैठे बबलू (20) पुत्र छोटेलाल, छोटे (48) पुत्र मंगी, भारत (30) पुत्र परशुराम, मनीष (25) पुत्र तुलसीराम, हरेंद्र सिंह (30) पुत्र लालता, लक्ष्मी (20) पुत्र मोहनलाल, विनोद पुत्र छोटे व आटो चालक सत्यदेव (30) पुत्र डालचंद्र निवासी आटा दबकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस ने घायलों को बाबई पीएचसी पहुंचाया। जहां से सत्यदेव व बबलू, छोटे की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों ने बताया कि वह आटा से बाबई पीएचसी में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने जा रहे थे। हादसे में आटो चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर पीएचसी में भर्ती कराया। जिससे चालक समेत तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Loading...

Check Also

जानलेवा कोरोना वैक्सीन मामले को सुप्रीमकोर्ट स्वतः संज्ञान में ले, दोषी लोगों पर चलाए नरसंहार का मुकदमा – रामगोविंद चौधरी

  अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय ...