Breaking News

अपनी दमदार कार जल्द लॉन्च करेगी Skoda , सिर्फ 7 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार, जाने क्या है इसकी कीमत

कार निर्माता कंपनी Skoda ने अपनी सबसे तेज रफ्तार वाली नई कार Skoda Octavia vRS Challenge को जल्द लॉन्च कर सकती है। स्कोडा ने अपनी लोकप्रिय कार Skoda Octavia vRS के अपग्रेड वेरियंट Skoda Octavia vRS Challenge को ऑटोमोबाइल मार्केट में पेश करेगी। वहीं, स्कोडा की कार को भारत समेत दुनिया में पसंद किया जाता है और स्कोडा भी ग्राहकों को ध्यान में रखकर कार का निर्माण करती है। भारत में Skoda की कार की कीमत 24.2 लाख रुपए से शुरु होती है। वहीं, भारत की ऑटोमोबाइल बाजार में स्कोडा का कारों की भरमार है और लोगों को भी स्कोडा की कार पसंद है। स्कोडा ने भारत में 300 यूनिट्स मार्केट में उतारे थे, जो कि कम समय ज्यादातर यूनिट्स बिक गए थे। अब स्कोडा अपनी नई कार Skoda Octavia vRS Challenge को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है, लेकिन अब तक स्कोडा ने अपनी कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सांझा नहीं की है। Skoda Octavia vRS Challenge के फीचर 
स्कोडा ने Skoda Octavia vRS Challenge में 2.0 टीएसआई का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 245 एचपी की ताकत से 273 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, स्कोडा ने इस कार में 6 स्पीड मैन्यूअल सेवन स्पीड डीएसजी गेयरबॉक्स दिया है। स्कोडा की नई कार सिर्फ 6.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। स्कोडा ने अपनी नई कार में 19 इंच के ब्लैक एलॉय वीलज़ दिए है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इंटीरियर में स्पोर्ट सीट कवर दिए है और साथ ही कीलैस गेट दिए है। स्कोडा ने इस कार में 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत एलइडी इंटीरियर पैक दिया है। साथ ही मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग वील दिया है।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...