Breaking News

मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने निभाया एक और वादा, मंदिरों के पुजारियों के मानदेय में की तीन गुना बढ़ोतरी

भोपाल: मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र के एक और वादे को निभाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शासन द्वारा संधारित मंदिरों के पुजारियों के मानदेय में तीन गुना बढ़ोतरी की है। सरकार के फैसले से 25 हजार पुजारियों को फायदा होगा। जनसंपर्क एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री पी सी शर्मा ने बताया कि सरकार ने पुजारियों के अलावा ग्वालियर रियासत की ओर से संधारित मस्जिदों के मौलवियों के मानदेय में भी तीन गुना की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी। सरकार के फैसले के मुताबिक ऐसे मंदिर जिनके पास कोई जमीन नहीं है उन्हें अब मानदेय के रूप में तीन हजार रुपए मिलेंगे। पहले यह राशि एक हजार रुपए थी।

वहीं पांच एकड़ तक की भूमि वाले मंदिरों के पुजारियों का मानदेय 700 से बढ़ाकर 2100 और 10 एकड़ की भूमि वाले मंदिरों के पुजारियों का मानदेय 520 रुपए से बढ़ाकर 1560 रुपए कर दिया है। साथ ही, श्री रामराजा तीर्थ स्थल ओरछा में एक तीर्थ यात्री सेवा सदन स्वीकृत किया गया है। इसके लिए 95.86 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। इसका भूमिपूजन 2 फरवरी  को होगा। सरकार ने प्रयागराज के कुंभ मेले में विशेष पंडाल और सूचना केंद्र बनवाया है। सरकार 3600 यात्रियों को दर्शन योजना के तहत कुंभ भेजेगी। इसके लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी। 12 फरवरी को ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से, 14 फरवरी को बुरहानपुर, 22 फरवरी को शिवपुरी से और 24 फरवरी को परासिया से रवाना होगी। यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए सरकार ने प्रयागराज में सूचना केंद्र भी बनवाया है।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...