Breaking News

अनंतनाग में मुठभेड़ , हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी गिरफ्तार

अशाेक यादव, लखनऊ। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब 02.00 बजे अनंतनाग के गुंड बाबा खलील के समीप आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर गोलीबारी की।

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बल के जवानों ने भी गोलियां चलायी। बाद में एक आतंकवादी को घायलावस्था में पाया गया , जिसकी पहचान पुलवामा निवासी जहीर अब्बास लोन के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। घायल आतंकवादी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

Loading...

Check Also

कौशांबी, प्रतापगढ़ में भाजपा को निपटाने के बाद “राजा भइया” मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को सबक सिखायेंगे !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : लोकसभा चुनाव में ठाकुर मतों के लिये तरस गयी भाजपा ...