Breaking News

अखबारों में विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली नहीं छिपा सकती योगी सरकार: प्रियंका गांधी

नई दिल्ली।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक किसान की कथित खुदकुशी के मामले को लेकर सोमवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह अखबारों में पूरे पेज का विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली नहीं छिपा सकती।

उन्होंने कानपुर देहात में किसान की कथित खुदकुशी की खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ”किसान इस देश की आत्मा हैं। उप्र सरकार फुल पेज विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली छिपा नहीं सकती।” कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया, ”बताइए, आपने क्या किया? छुट्टा पशुओं को लेकर? फसल नुकसान के मुआवजे पर? गन्ना मूल्य के भुगतान पर? काले कृषि कानूनों पर? महंगाई और बिजली के दाम को लेकर?”

Loading...

Check Also

कानपुर में हुआ दुबई 100 एक्सपो का शानदारआगाज़, दर्शकों ने देखी एक अनोखी शाम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल ...