Breaking News

सेना के ट्रेनिंग कमान आरट्रैक को मेरठ शिफ्ट करने की चर्चाओं पर रक्षामंत्री राजनाथ ने लगाया विराम

शिमला : राजधानी शिमला स्थित सेना के ट्रेनिंग कमान आरट्रैक को मेरठ शिफ्ट करने की चर्चाओं पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विराम लगा दिया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के एक पत्र के जवाब में रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि रक्षा मंत्रालय के स्तर पर आरट्रैक को मेरठ शिफ्ट करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। राजनाथ के धूमल को लिखे जवाबी पत्र के बाद ट्रेनिंग कमान के शिफ्ट किए जाने के कयासों पर विराम लग गया है। बता दें कि पिछली मोदी सरकार के दौरान चर्चा सामने आई थी कि ट्रेनिंग कमान को मेरठ शिफ्ट किया जाना है।

इस चर्चा के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से लेकर तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार के मंत्रियों और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इसे शिफ्ट न करने की मांग की थी। 21 जून को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कमान को शिफ्ट न करने की बात कही थी। बता दें कि पिछली मोदी सरकार के दौरान चर्चा सामने आई थी कि ट्रेनिंग कमान को मेरठ शिफ्ट किया जाना है। इस चर्चा के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से लेकर तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार के मंत्रियों और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इसे शिफ्ट न करने की मांग की थी। 21 जून को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कमान को शिफ्ट न करने की बात कही थी।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है, अब संविधान बदलने की कोशिश कर रही है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रसूलाबाद / बेला / कन्नौज लोकसभा क्षेत्र : समाजवादी पार्टी के ...