Breaking News

विधान परिषद चुनाव में 33 सीटों पर खिला कमल, 3 पर अन्य, नहीं खुला सपा का खाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। वहीं इन सीटों के परिणाम आ चुके हैं। यूपी विधान परिषद के चुनाव में 33 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, इस चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुल पाया है। तीन सीटें अन्य के खाते में गई हैं।

सीतापुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी के पवन सिंह चौहान ने 3755 मतों के साथ एमएलसी चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है।

गोरखपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी CP चंद चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने 4839 मत पाकर जीत हासिल की। वहीं, सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को 407 वोट मिले हैं। 119 मत रहे अवैध दर्ज किए।

अमेठी सुलतानपुर- एमएलसी चुनाव की मतगणना संपन्न
भाजपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने 1362 मतों से दी सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति को मात। भाजपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह को 2481 तो वहीं सपा की शिल्पा प्रजापति को 1119 मत मिले।

बस्ती-सिद्धार्थनगर MLC सीट पर बीजेपी जीती
बस्ती में बीजेपी उम्मीदवार सुभाष यदुवंश 4280 वोट से विजयी हुए। उन्हें कुल 5167 मत मिले हैं। सपा प्रत्याशी संतोष यादव सन्नी को कुल 887 वोट प्राप्त हुए है। बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्रधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मे कुल 6402 वोटर हैं।

आजमगढ़ MLC चुनाव में बीजेपी हारी
आजमगढ़-मऊ MLC चुनाव में बीजेपी हार गई है। यहां बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते। यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत पर दांव लगाया था।

डॉ. हरिओम पांडेय को मिली जीत
फैजाबाद-अम्बेडकर नगर एमएलसी सीट पर भाजपा के डॉ. हरिओम पांडेय को मिली जीत।
हरिओम पांडेय भाजपा 2712, हीरालाल यादव सपा 1047, निर्दल 13

वाराणसी में BJP हारी, बृजेश सिंह की पत्नी जीतीं
बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां बृजेश सिंह की पत्नी जो कि निर्दलीय उम्मीदवार थीं वह 2058 वोट पाकर जीत गई हैं। वहां उमेश यादव (सपा) को 171, सुदामा पटेल (बीजेपी) को 103, अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) को 2058 वोट मिले।

रायबरेली में बीजेपी की जीत
बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 2301 वोट मिले हैं। वहीं सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह को 124 और निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को 4 वोट मिले। 2177 मतों से दिनेश सिंह विजयी हुए।

बलिया में पप्पू भैया आगे
रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया 1315 वोटों के साथ आगे हैं। वहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद गिरी को अभी तक 161 वोट मिले हैं।

इन सीटों पर बीजेपी की हुई जीत

  • बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु
  • रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह
  • लखनऊ से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान
  • बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह
  • देवरिया से बीजेपी के डॉ. रतन पाल सिंह
  • आगरा-फिरोजाबाद सीट से बीजेपी के विजय शिवहरे
  • आजमगढ़, प्रतापगढ़ और वाराणसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आगे

बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी की जीत ने दर्ज की है।  3188 वोटों से प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है।

रायबरेली से बीजेपी आगे
रायबरेली से बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह आगे चल रहे हैं।

बाराबंकी के प्रथम चक्र में…
अंगद कुमार सिंह – 1187
राजेश कुमार सिंह – 293
राम धीरज – 1

फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त आगे
पहले राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त आगे। सपा प्रत्याशी हरीश यादव पीछे।

गोंडा के बीजेपी प्रत्याशी आगे
बीजेपी प्रत्याशी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह आगे। सपा प्रत्याशी भानु प्रकाश त्रिपाठी से आगे चल रहे बीजेपी प्रत्याशी।

12 सीटों पर बीजेपी आगे
अब तक के रूझानों की बात करें तो एमएलसी के 12 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है वहीं सपा का खाता भी नहीं खुला है।

गोरखपुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की मतगणना

गोरखपुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की मतगणना चल रही है.

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर में बीजेपी की वंदना वर्मा आगे
भाजपा की वंदना वर्मा सपा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जौला से आगे। वाराणसी एमएलसी चुनाव में भाजपा के डॉ सुदामा पटेल आगे।

गाजीपुर और बाराबंकी सीट से भी बीजेपी आगे
गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं बाराबंकी सीट से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं इटावा-फर्रूखाबाद सीट से भी बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

बलिया सीट से बीजेपी के आगे
बलिया सीट से बीजेपी के रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू आगे चल रहे हैं।

प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप आगे
प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप आगे चल रहे हैं।

गोरखपुर-महराजगंज सीट से बीजेपी आगे
गोरखपुर-महराजगंज सीट से बीजेपी आगे

लखनऊ- उन्नाव सीट से सपा आगे
लखनऊ- उन्नाव सीट से सपा के सुनील सिंह साजन आगे चल रहे हैं।

निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह से आगे बीजेपी के सुदामा पटेल
निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह से बीजेपी के सुदामा पटेल आगे चल रहे हैं। वाराणसी, चंदौली- भदौही सीट से सुदामा पटेल आगे चल रहे हैं।

इन सीटों पर निर्विरोध जीती बीजेपी
यूपी मिर्जापुर, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा-एटा-मैनपुरी बदायूं, लखीमपुर खीरी की सीटों पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है। 

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...