Breaking News

लखनऊ: यूपी में 450 डॉक्टरों का तबादला, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर गुरुवार को 450 से अधिक डॉक्टरों का स्थानांतरण कर दिया गया। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों का यह स्थानांतरण प्रशासनिक व जनहित की आवश्यकताओं को देखते हुए किया गया। जिन डॉक्टरों के तबादले हुए हैं, उनमें से 40 से अधिक सीएमओ तथा सीएमएस के स्थानांतरण शामिल है।

बदायूं की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस बनाया गया है,स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात रहे डॉक्टर तरन्नुम रजा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी संभल बनाया गया है।

गोंडा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात रहे डॉ राधेश्याम केसरी को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या तैनात किया गया है, वही लखनऊ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डॉ रश्मि वर्मा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा बनाया गया है।

झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार को सहारनपुर के संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है।

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...