Breaking News

लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल, देर रात हुए इन पुलिसकर्मियों और इंस्पेक्टर के तबादलें

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी ​के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने लखनऊ पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किए है। सुजीत पांडेय ने सख्ती दिखाते हुए शनिवार देर रात ड्यूटी में लापवाही बरतने वाले 1 इंस्पेक्टर और 14 दरोगाओं का तबादला कर दिया।

यह तबादला पूर्वी इलाके के पुलिसकर्मियों के हुए। DCP पूर्वी चारु निगम ने लिस्ट जारी की। पूर्वी कार्यालय में तैनात रत्नेश कुमार सिंह को एडिशनल SHO गोमतीनगर बनाया गया गया है।

विजय प्रकाश सिंह चिनहट के कस्बा चौकी प्रभारी को सौंपी गई है। विनय तिवारी को आशियाना की बंगला बाजार चौकी से हटाकर चौकी प्रभारी BBD बनाया गया है। देवेंद्र कुमार को बंगला बाजार चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जबकि विजय प्रकाश सिंह चिनहट के कस्बा चौकी प्रभारी बने है।

साथ ही अरुण मिश्रा को गोमतीनगर के फन रिपब्लिक चौकी का प्रभार मिला है। गोमतीनगर के उद्दान चौकी प्रभारी संजय गुप्ता को कैंट के राजमनबाज़ार चौकी इंचार्ज बनाया गया है। उमेश सिंह की वापसी गोमतीनगर में हुई है। PGI के वृंदावन चौकी का प्रभारी बनाया गया

उमेश सिंह को उद्दान चौकी प्रभारी बनाया गया है। चिनहट की कस्बा चौकी प्रभारी के पद से हटाकर सुरेश पांडेय कों गोमतीनगर विस्तार थाने भेजा गया है। रणधीर सिंह को PGI के वृंदावन चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि विमल बैगा की वापसी तेलीबाग चौकी पर हुई है। लोकेश गौतम को PGI थाने से चिनहट पोस्ट किया गया है

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...