Breaking News

राम मंदिर पर न्यायालय का फैसला सभी को मानना चाहिए: मायावती

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए और यही देश के लिए सर्वोत्तम होगा। सुश्री मायावती ने एक ट्वीट में कहा कि बाबरी मस्जिद – राम जन्म भूमि प्रकरण पर सुनवाई के बाद आने वाले फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए और हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द्र बना रहना चाहिए। सुश्री मायावती ने ट्वीट किया है,“ माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए।  यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा।” माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिदध् रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए। यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा। उच्चतम न्यायालय की एक विशेष पीठ राम जन्म भूमि – बाबरी मस्जिद प्रकरण की सुनवाई कर रही है जिसकी अंतिम तिथि 18 अक्टूबर घोषित की गयी है।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...