Breaking News

बशीरहाट में चल रहे तनाव, बीजेपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

बशीरहाट में चल रहे तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने बीजेपी नेताओं को रोक लिया है। इनमें सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यापाल सिंह को कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।  

वहीं बीजेपी नेता ओम माथुर ने कहा कि ‘हम सांसद हैं अगर प्रिविलिज मोशन आ जाए को आप मर जाओगे।’ बीजेपी नेता बशीरहाट में हो रहे दंगे के चलते वहां का दौरा करने निकले थे। गौरतलब है कि बशीरहाट शहर में उस समय हिंसा भड़की जब तृणमूल विधायक दिपेंदू बिसवास के कथित हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि विधायक ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया।

इससे पहले  रूपा गांगुली की अगुवाई में बशीरहाट जा रहे बीजेपी के राज्य स्तरीय डेलिगेशन को पुलिस ने माइकल नगर में हिरासत में ले लिया था। पुलिस किसी भी पार्टी के नेताओं को बशीरहाट नहीं जाने दे रही है। कांग्रेस डेलिगेशन को भी पुलिस ने बारासात जिले में रोक लिया था।
 
 
Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...