Breaking News

पहाड़ के जिलों में कोरोना संक्रमण की दर मैदान से कहीं ज्यादा

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कोरोना संक्रमण की दर मैदानी जिलों से कहीं अधिक है। पर्वतीय जनपदों में से चमोली में संक्रमण दर सर्वाधिक 9.02 प्रतिशत है जबकि मैदानी जिलों में हरिद्वार में महज 0.65 प्रतिशत है। 

बीते दस दिन में कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार से राज्य के कोरोना संबंधी आंकड़े खतरनाक हो गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों के दोगुना होने की दर जहां चार दिन से भी कम हो गई है, वहीं संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है।

सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत पर पहुंच गई है। लेकिन यदि संक्रमण की दर जिलावार देखी जाए तो पहाड़ के जिलों की स्थिति मैदानी जिलों की तुलना में ज्यादा खराब दिख रही है। 

कोरोना के आंकड़ों का लगातार विश्लेषण कर रहे स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनूप नौटियाल ने बताया कि पहाड़ के जिलों में मैदान की तुलना में संक्रमण दर काफी अधिक है। इसकी वजह सैंपलिंग कम होना और मरीजों की संख्या का अचानक बढ़ना है। 

Loading...

Check Also

अंतरिम बजट में रेलवे को दो लाख बावन हजार करोड़ का बजट, धन्यवाद मोदी जी : रेल मंत्री वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / लखनऊ : गुरुवार 01 फरवरी को संसद में ...