Breaking News

केजीएमयू में नवस्थापित स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के संचालन को मिली मंजूरी

अशाेक यादव, लखनऊ। मंत्रिपरिषद ने भारत सरकार की योजना के तहत किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में नवस्थापित स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के संचालन सम्बंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय के अनुसार भारत सरकार से मिली सहायता के पांच सालों के बाद (20 अक्टूबर, 2022) से केजीएमयू में नवस्थापित स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग का संचालन राज्य सरकार के बजट से किया जाएगा।

इस विभाग के संचालन के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य/सृजित 13 पदों को पूर्ववत जारी रखा जाएगा और उस पर होने वाले व्यय भार को राज्य सरकार वहन करेगी। स्पोर्ट्स मेडिसिन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किए जाने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन, नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप पद सृजन किए जाने की कार्यवाही अलग से नियमानुसार की जाएगी।

इस निर्णय से प्रदेश और प्रदेश के बाहर के खिलाड़ियों को खेल के दौरान लगने वाली चोट और शारीरिक समस्याओं में समुचित उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...