Breaking News

सरकार के चार साल पूरा होने पर कहा- केंद्र की बीजेपी सरकार देश के तमाम दलितों, बेरोजगारों और किसानों के लिए पूरी तरह से विफल साबित हुई है

लखनऊ: केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने जमकर निशाना साधा. मायावती ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार को नाकाम और झूठी करार दिया. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र की बीजेपी सरकार देश के तमाम दलितों, बेरोजगारों और किसानों के लिए पूरी तरह से विफल साबित हुई है. देश में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा बढ़ी हुई कीमतों पर भी उन्‍होंने केंद्र सरकार को घेरा. मायावती ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें पूरे देश में सबसे अधिक ऊंचाई पर सिर्फ एक ही बार पहुंची हैं. इसके खिलाफ पार्टी पूरे देश में धरना-प्रदर्शन करेगी. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बीजेपी की उल्‍‍टी गिनती शुरू हो गई है. अब बीजेपी के सहयोगी दल उसे एक-एक करके छोड़ रहे हैं.

मोदी सरकार द्वारा 2016 में की गई नोटबंदी और उसके बाद 2017 में लागू किए गए जीएसटी पर मायावती ने कहा कि इससे देश में गरीबी और बेरोजगारी ऐतिहासिक तौर पर बढ़ी है. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष को कमजोर करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग ऐतिहासिक तौर पर किया गया है. बसपा प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने का जश्‍न मनाने पर भी बीजेपी को घेरा. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार 4 साल पूरे होने का जश्‍न करोड़ों रुपये खर्च करके मना रही है. जबकि उन्‍हें यह रकम जनकल्‍याण में खर्च करनी चाहिए. मायावती ने कहा कि मोदी सरकार अभी तक पूरी तरह झूठ बोलने वाली साबित हुई है.

मायावती ने कहा कि 4 साल में मोदी सरकार ने गरीबों को छला है. बड़े उद्योगपतियों और धन्‍ना सेठों के आगे नतमस्‍तक है. उन्‍होंने देश की जनता को चिंतित बताया और कहा कि उनका पैसा सुरक्षित भी सुरक्षित नहीं है. मायावती ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में संविधान कानून का कोई अर्थ ही नहीं रह गया है. कठुआ और उन्‍नाव में नाबालिग किशोरी से रेप की घटनाओं के बाद बीजेपी की चाल और चरित्र सामने आ गया है. मोदी सरकार की वादाखिलाफी की वजह से भरोसा टूट गया है. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

अब बीजेपी के सहयोगी दल उसे एक-एक करके छोड़ रहे हैं. मोदी सरकार में देश के गरीबों को सिर्फ महंगाई मिली है. केंद्र में बीजेपी सरकार के तो 4 साल पूरे हो गए लेकिन मजदूर और किसान परेशान हैं. देश की सवा सौ करोड़ जनता को महंगाई मिली. मायावती ने कहा कि मोदी सरकार पूर्णरूप से नाकाम साबित हुई. मोदी सरकार में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्‍याचार बढ़ा है. साथ ही लोगों के बीच तनाव भी बढ़ा है. मोदी सरकार को चार साल पूरे होने पर जश्‍न मनाने का अधिकार नहीं है.

Loading...

Check Also

चार चरणों के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो गयी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...