Breaking News

West Bengal Election Result 2019: रुझानों में भाजपा को जबरदस्त सफलता, 16 सीटों पर चल रही आगे, इतने सीटों पर आगे TMC

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सहित देश के सभी राज्यों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के लिए वोटों गिनती जारी है. रुझानों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिलती दिख रही है. बीजेपी यहां 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 23 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.बीजेपी के लिए यह सफलता ऐतिहासिक इसलिए है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2 सीट पर जीत हासिल की थी. रुझानों में कांग्रेस भी 3 सीट पर आगे चल रही है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में सातों चरण में मतदान हुए थे. पश्चिम बंगाल में पहले से ही बीजेपी (BJP) और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच मुख्य मुकाबले की उम्मीद थी और शुरुआती रुझानों से यह साबित भी हो गया.

चैनलों के एग्जिट पोल में इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला दिखाया गया था. बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. यहां चुनावी रैलियों में बीजेपी और टीएमसी के बीच जबरदस्त बयानबाजियों का दौर चला था. पश्चिम बंगाल में हुए चुनावों के हर चरण में इस बार कहीं ना कहीं से हिंसा की खबरें भी सुर्खियों में रही थीं. अंतिम चरण से पहले कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी के बाद चुनाव आयोग ने पूर्व निर्धारित समय से एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार खत्म करने का आदेश दिया था. यह चुनाव आयोग का ऐतिहासिक फैसला था, क्योंकि इससे पहले ऐसा किसी भी राज्य में नहीं हुआ था. चुनाव आयोग के इस निर्णय की काफी आलोचना भी हुई थी.

– भाजपा के जॉन बार्ला अलीपुरद्वार और राजू बिष्ट दार्जिलिंग में बढ़त बनाए हुए हैं.
– तृणमूल के बिनय चंद्र बर्मन जलपाईगुड़ी में और बंगाली फिल्म स्टार देव घाटल में बढ़त बनाए हुए हैं.
– कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी बहावलपुर में मामूली बढ़त बनाए हुए हैं.
– मथुरापुर लोकसभा सीट से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी आगे चल रही है.
– पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. ताजा रुझानों में टीएमसी 23 सीटों पर, बीजेपी 16 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है.
– केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शुरुआती रुझानों में आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुनमुन सेन से 3448 मतों से आगे चल रहे हैं.
– कूचबिहार लोकसभा सीट से भाजपा के निशीथ प्रमाणिक तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार परेश चंद्र अधिकारी से 1225 मतों से आगे हैं. वहीं, हुगली लोकसभा सीट से भाजपा की लॉकेट चटर्जी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रत्न डी नाग से 2175 वोट से आगे चल रही हैं.
– उलुबेरिया सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सजदा अहमद भाजपा के जॉय बनर्जी से 920 वोट से आगे हैं.
– रुझानों में BJP को जबरदस्त फायदा, ममता बनर्जी की पार्टी 23 सीटों पर तो भाजपा 15 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
– ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के प्रत्याशी डायमंड हार्बर सीट से आगे चल रहे हैं.
– ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने बनाई 20 सीटों पर जबरदस्त बढ़त, बीजेपी 15 सीट पर तो कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है.
– बीरभूम सीट पर TMC उम्मीदवार शताब्दी रॉय आगे चल रही हैं.
– टीएमसी 12 और बीजेपी 12 सीटों पर आगे.
– ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 13 सीटों पर जबरदस्त बढ़त बना ली है. वहीं, 5 सीटों पर बीजेपी और 3 सीट पर कांग्रेस आगे है.
– शुरुआती रुझानों TMC 7 सीटोंं पर, BJP 5 सीटों पर और कांग्रेस ने 1 सीट पर आगे चल रही है.
– शुरुआती रुझानों में 4 सीटों पर BJP, 2 सीटों कांग्रेस और 2 सीट पर TMC आगे
– शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बनाई बढ़त, 3 सीटों पर BJP और 1 सीट पर TMC आगे
– पोस्टल बैलट और ईवीएम की गिनती साथ में हो रही है.
– पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती शुरू, टीएमसी और बीजेपी में कांटे की टक्कर.
– पश्चिम बंगाल में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिये सीएपीएफ की 200 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं.
– पश्चिम बंगाल में मतगणना के दौरान मतगणना स्थलों की सुरक्षा और चुनाव के बाद हुई हिंसा पर लगाम सुनिश्चित करने के लिये निर्वाचन आयोग राज्य में पहले से मौजूद सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 82 कंपनियों के अतिरिक्त 200 कंपनियों को तैनात किया गया है.
– मतगणना प्रक्रिया के दौरान तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी जबकि सबसे अंदरुनी सुरक्षा घेरा केंद्रीय बलों की निगरानी में रहेगा.
– अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देश को उद्धृत करते हुए कहा, “स्ट्रांग रुम की सुरक्षा के लिए हमारे पास पहले ही सीएपीएफ की 82 कंपनियां हैं. अब निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतगणना केंद्रों और चुनाव बाद हिंसा पर लगाम लगाने के लिये सीएपीएफ की 200 और कंपनियों की तैनाती का निर्देश दिया है.”
– उन्होंने कहा कि राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में 78799 मतदान केंद्रों में फैले 58 मतगणना केंद्रों पर करीब 25 हजार कर्मचारी तैनात होंगे.
– पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों पर हुए मुकाबले में साल 2014 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 34 सीटें, कांग्रेस को 4 सीटें, बीजेपी को 2 सीटें जबकि लेफ्ट फ्रंट को 2 सीटें मिली थीं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 2, दूसरे में 3, तीसरे में 5, चौथे में 8, पांचवे में 7, छठे में 8 और सातवें में 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. पश्चिम बंगाल में एग्जिट पोल के नतीजों को ममता बनर्जी सहित विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता को सिरे से खारित कर चुके हैं. अब 23 मई को नतीजा चाहे जो भी हो, एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों ने पश्चिम बंगाल की राजनीति नें एक सुनामी जरूर पैदा कर दी है.

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...