Breaking News

UPSSSC में इन पदों पर नौकरी पाने का आज आखरी दिन, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ ने जूनियर असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं। 12वीं पास उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे उम्मीदवार जो आयोग की इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, आज ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। बता दें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2019 है।
आवेदन जमा पत्र करने की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2019
आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि : 27 जुलाई, 2019
पदों का विवरण :
पद का नाम : पद संख्या
कनिष्ठ सहायक 1186
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिया गया विज्ञापन पढ़ें।आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है।
उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया : उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले फोटो और हस्ताक्षर की डिजिटल कॉपी अपलोड करनी होगी। उसके बाद मांगी गई समस्त जानकारी दर्ज करें और शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा करें। आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट लें। अभ्यर्थी अंतिम रूप से आवेदन पत्र जमा करने के बाद सिर्फ एक ही बार आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। आप को बता दें कि कनिष्ठ सहायक पदों पर अप्लाई करने की आज अंतिम तिथि है, और आवेदन पत्र दिए गए निश्चित समय तक ही जमा करने पर मान्य होंगे।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट पर आधारित किया जाएगा।

Loading...

Check Also

हर्ष बवेजा ने आरईसी लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) का कार्य-भार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बुधवार 15 मई को मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदन ...