Breaking News

Tokyo Olympics 2020: भारतीय हॉकी टीम ने वर्ल्ड रैंकिंग में पहली बार हासिल किया तीसरा पायदान

टोक्यो। टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीमों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। भारतीय मेंस हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही, जबकि महिला टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

भारत को इस शानदार प्रदर्शन का फायदान रैंकिंग में भी हुआ है। मेंस हॉकी टीम अब रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। महिला हॉकी टीम भी अब वर्ल्ड रैंकिंग में 8वें पायदान पर है।

भारत की दोनों हॉकी टीमों की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के बाद अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ की विश्व रैंकिंग में भारतीय टीम अब तीसरे स्थान पर है। टोक्यो ओलंपिक में 41 साल के मेडल के सूखे को खत्म करते हुए भारतीय टीम ने यह मुकाम हासिल किया है।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...