Breaking News

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के संकल्प को साकार करने हेतु आकाश एंक्लेव सोसायटी में हुआ बृहद बृक्षारोपण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाह्न पर ” पर्यावरण की रक्षा हमारी आस्था का विषय है ” को फलीभूत करने के उद्देश्य से आज शनिवार को वृंदावन योजना के सेक्टर – 6 ए स्थिति आकाश एंकलेव सोसायटी में अध्यक्ष आर.एल.शुक्ला के नेतृत्व मे प्रातः 10 बजे सोसायटी परिसर मे विशाल बृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रबंधक एम.के.सिह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 35 करोड़ पौधे रोपने के सद संकल्प को साकार करने की दिशा मे आज बृहद बृक्षारोपण किया है, जिससे प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के सहजीवन-सह अस्तित्वाद व सनातनी संस्कृति के जीवंत मूल्यों से जनजन का नाता जोडने का महा-अनुष्ठान साकार हो सके।

प्रबंधक सिंह ने बताया कि आकाश एंकलेव सोसायटी के लगभग एक किलोमीटर की परिधि मे सुसज्जित उद्मान मे आज आम, आंवला, चीकू , नीम, पीपल, जामुन, सेंजन, करोंधा, रातरानी, हारसिंगार, बोतल ब्रश आदि पोधों का रोपण किया गया !

इस कार्यक्रम मे सोसायटी के सभी सम्मानित निवासियों ने इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम मे सहयोग व सौजन्यता प्रदान की।
बृक्षारोपण का शुभारंभ अध्यक्ष आर एल शुक्ला व निवर्तमान अध्यक्षों सर्वश्री गुलाब राय, एम के गौतम जय आनंद सिन्हा जी, ने किया ! इस कार्यक्रम मे एम.के सिंह, राघवेंद्र सिंह, वी.पी.सरोहा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, मैडम योगिता भाटिया, श्रीमती सरला देवी, शरद निगम, दिनेश कुमार दुबे, मैडम इला दास आदि ने बृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

बताते चलें वृंदावन योजना अन्तर्गत स्थिति आकाश एंकलेव सोसायटी उ.प्र.आवास विकास परिषद की उन चुनिंदा सोसायटियों में से प्रथम पायदान पर स्थिति वह सोसायटी हैं जहाँ पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सफल बनाने बाली सुसज्जित विशाल लॉन व मोहक पुष्प फल वाटिका के अतिरिक्त आकर्षक क्लब हाउस सभागार, इनडोर गैम्स हॉल, स्वीमिंग पूल तथा सुरक्षित भूमिगत विशाल पार्किंग व्यवस्था है।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...