Breaking News

PM मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग को लेकर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से टेलीफोन पर की बातचीत

अशोक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत की।

पीएम मोदी ने बताया कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक बातचीत की। हमने एक अच्छी चर्चा की और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका की साझेदारी को पूरी ताकत के साथ इस्‍तेमाल करने पर सहमति व्यक्त की।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ”हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की।

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 2,78,458 मामले सामने आये हैं और 7,100 से अधिक मौतें हुई हैं।वहीं, भारत में 3,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं और 68 लोगों की मौतें हुई हैं। 

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...