Breaking News

Mercedes ने AMG C43 Coupe को भारत में किया लॉन्च, यहां जानें नई कार की खास बातें

जर्मन लग्जरी कार मेकर Mercedes ने भारत में AMG C43 Coupe को लॉन्च कर दिया है. Mercedes-AMG C43 Coupe की कीमत 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी गई है और ये Mercedes द्वारा भारत में पेश की गई पहली AMG 43 सीरीज है. AMG C43 Coupe में 3.0-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है, जो 6,100rpm पर 385bhp का पावर और 2,500-5,000rpm के बीच 520Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें ऑल व्हील ड्राइव भी मौजूद है.

ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम 31 प्रतिशत पावर फ्रंट में 69 प्रतिशत पावर रियर में देता है. ये नई कार महज 4.7 सेकेंड्स में ही 100km/h की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250km/h है. Mercedes-AMG C43 Coupe में 18-इंच AMG 5-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इस कार में थ्री-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के लिए टच कंट्रोल्स मौजूद हैं. नई AMG C-क्लास coupe में बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है.

डिजाइन की बात करें तो नई C43 Coupe पुरानी कार का फेसलिफ्टेड वर्जन है. इसका फ्रंट लुक पुरानी कार के जैसा ही है. यहां फ्रंट में ग्रिल में बड़ा मर्सिडीज बैज दिया गया है. ओनर्स AMG स्टाइलिंग वाला पैकेज भी सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां फ्रंट स्प्लिटर, ब्रॉड साइड स्कर्ट्स और लार्ज रियर डिफ्यूजर यूनिट शामिल है. Mercedes-AMG C43 Coupe भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर सेल होगी और बाजार में इसका मुकाबला BMW M2 Competition और Audi RS5 से रहेगा.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...