Breaking News

JAC 9th Results 2019: जैक 9वीं क्लास का रिजल्ट हुआ घोषित, इस तरह से करें चेक

JAC 9th Results 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 9वीं क्लास की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जैक 9वीं रिजल्ट 2019 (JAC 9th Result 2019) झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए गए हैं।  जैक 9वीं परीक्षा (JAC 9th Exam) में शामिल होने वाले छात्र जैक की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 9वीं क्लास की परीक्षाएं फरवरी 2019 में आयोजित कराई थी। जैक 9वीं रिजल्ट (JAC 9th result) चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड व रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। इस बार जैक 9वीं रिजल्ट में कोडररमा जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस जिले में 95 फीसदी छात्र सफल हुए है और दूसरे नंबर पर रांची (93.9%) और तीसरे नंबर पर हज़ारीबाग़ (93.5%) रहा है। पाकुड़ जिले में सबसे कम छात्र पास हुए है। इस जिले में 75 फिसदी छात्र सफल हुए है। 

जैक रिजल्ट (JAC 9th Result 2019) ऐसे करें चेक
चरण 1. सबसे पहले जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं www.jac.nic.in पर जाएं।
चरण 2. इसके बाद होम पेज के class 9th board examination Result लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद छात्र अपना रोल कोड व रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
चरण 4. अंत में रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...