Breaking News

IPL 2019: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जाने

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2019 का पहला मैच पिछले सीजन के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे।
1. केएल राहुल- 14 गेंद में 51 रन, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल 2018
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 14 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 51 रनों की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए थे। केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में पहले नंबर पर हैं।2. यूसुफ पठान- 15 गेंद, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2014 
भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।  इस दौरान उन्होंने डेल स्टेन के एक ओवर में 26 रन बनाए थे। यूसुफ पठान आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर है।
3. सुनील नरेन- 15 गेंद, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2017
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए स्पिनर सुनील नरेन ने आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने यूसुफ पठान द्वारा बनाए गए उस समय के सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सुनील नरेन आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर है।
4. सुरेश रैना-16 गेंद, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2014
भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी। सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर है।
5. क्रिस गेल- 17 गेंद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स इंडिया, आईपीएल 2013
यकीनन यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी थी। आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे। यह आईपीएल में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है। इस पारी के दौरान क्रिस गेल ने 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में 5वें नंबर पर है।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...