Breaking News

IPL-12: विराट कोहली बोले- जीतकर अच्छा लग रहा, कई मैचों में हम बदकिस्मत रहे

किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आखिरकार इतने झटके झेलने के बाद उनकी टीम ने जीत की राह पकड़ ली. कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) ने 85 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए. कोहली ने कहा ,‘जीतकर अच्छा लग रहा है. कई मैचों में हम बदकिस्मत रहे. हर मैच में नहीं, लेकिन कुछ मैच हम जीत सकते थे.’ उन्होंने कहा, ‘इतने झटके झेलने के बाद भी टीम में जीत की ललक बनी हुई थी. हमें लगा कि 190 का स्कोर होगा, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर उन्हें इससे पहले ही रोक दिया. आठ ओवरों में 60 रन देकर चार विकेट लेना अच्छा था.’ मैन ऑफ द मैच एबी डिविलियर्स ने कहा ,‘इसके लिए लंबा इंतजार किया. हमें खुशी है. यह सही दिशा में छोटा, लेकिन बड़ा कदम है.’ उन्होंने कहा,‘मुझे आत्मविश्वास हासिल करने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत थी और उम्मीद है कि अब यह लय कायम रहेगी.’चोटिल नाथन कूल्टर नाइल की जगह अब दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन आरसीबी टीम का हिस्सा होंगे. डिविलियर्स ने कहा,‘डेल को शामिल करना अच्छा कदम रहा. हमें पता है कि वह कितना सक्षम है. वह हर गेंद पर 200 फीसदी देगा.’ पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने हार का ठीकरा खराब फील्डिंग पर फोड़ा. उन्होंने कहा,‘हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की. हमने कैच छोड़े और रन भी लुटाए. ओस के कारण भी फर्क पड़ा.’

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...