Breaking News

IND vs AUS 4th Test: मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंद पर पैट कमिंस को किया आउट

लगभग तीन घंटे और तीस मिनट की देरी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन का खेल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फिर से शुरू हुआ। पैट कमिंस और पीटर हैंड्सकॉम्ब भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पैट कमिंस को अपनी एक शानदार गेंद पर आउट किया। इस तरह खुद को आउट होता देखकर बल्लेबाज भी हैरान रह गए। दरअसल कप्तान कोहली ने दूसरी नई गेंद लेने का फैसला किया और शमी के हाथों में गेंद थमाई। चौथे दिन के दूसरे ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज ने पैट कमिंस की गिलियां बिखेर दी।

आउट होने से पहले उन्होंने 44 गेंदों में 25 रन बनाए। शमी ने कम लंबाई की गेंद फेंकी जिसे समझने में बल्लेबाज नाकाम रहे। कमिंस के पास इस शानदार डिलीवरी का कोई जवाब नहीं था और वो अपना विकेट गंवा बैठे। बता दें कि कुलदीप यादव के पांच विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर सिमट गई। इससे पहले भारत ने 7 विकेट पर 622 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारत को 322 रनों की बढ़त मिली है। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन खेलने पर मजबूर होना पड़ा।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...