Breaking News

IND vs AUS : विराट कोहली ने दूसरी पारी में चंद मिनटों बाद ही एक और रिकॉर्ड अपनी झोली में डाला

एडिलेड: एडिलेड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जार रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन (मैच रिपोर्ट) में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान में उतरने के चंद मिनटों बाद ही एक और रिकॉर्ड अपनी झोली में जमा कर लिया. मतलब यह है कि अभी विराट कोहली पूरी तरह से अपने रंग में नहीं आए हैं, लेकिन रिकॉर्ड बरसने की शुरुआत उनके ऊपर अभी से हो चुकी है. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी विराट कोहली के लिए यादगार नहीं रही थी.

और वह पहली पारी में तब सिर्फ तीन रन बनाकर ही आउट हो गए थे, जब गली में उस्मान ख्वाजा ने उन्हें एक ऐसा कैच पकड़कर पवेलियन लौटे पर मजबूर कर दिया, जिसे कई सालों तक याद रखा जाएगा. बहरहाल, बाद कोहली के रिकॉर्ड पर लौटते हैं. कोहली ने यह रिकॉर्ड तब हासिल किया, जब उन्होंने दूसरी पारी में अपना पांचवां रन बनाया. इसी के साथ कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए.

और उन्हें चौथे नंबर पर काबिज वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ने के लिए कुछ ही रनों की जरूरत है. हालांकि, सहवाग ने 948 रन भारत के लिए और 83 रन वर्ल्ड इलेवन के लिए खेलते हुए बनाए हैं. हो सकता है कि विराट इसी पारी के दौरान वह सहवाग को पीछे छोड़ दे. वैसे कोहली के पास इसी ऑस्ट्रेलिया दौरे में इस बाबत पांचवें से दूसरे नंबर पर जाने का पूरा मौका है. और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है, जिससे वह दूसरे नंबर पर न पहुंचें. चलिए जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज ने कितने रन बनाए हैं.

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...