Breaking News

Hero Maestro Edge 125 के लॉन्च की तारीख आई सकने, इसी महीने होगी लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प इसी महीने भारत में नई माइस्ट्रो ऐज 125 और नई प्लेज़र 110 लॉन्च करने वाली है. कंपनी इन दोनों स्कूटर्स को देश में 13 मई 2019 को लॉन्च करेगी और इनके लॉन्च के साथ ही मई महीने में लॉन्च होने वाली हीरो टू-व्हीलर्स की कुल संख्या 5 हो जाएगी. नई 2019 हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 का लंबे समय से देश में इंतज़ार किया जा रहा है जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था. इस स्कूटा की अंडरपिनिंग्स कंपनी की ही डेस्टिनी 125 से ली गई हैं जो पिछले साल लॉन्च की गई थी.

हीरो प्लेज़र 110 कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च की जाने वाली है जिसमें स्कूटर की पूरी तरह बदली हुई स्टाइल शामिल है. 2019 हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 इसकी फैमिली की डेस्टिनी 125 से ज़्यादा स्पोर्टी है और जवान ग्राहकों को टार्गेट करके बनाई गई है. यह स्कूटर पैनी लाइन्स, अलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग और कंपनी की i3S स्टार्ट-स्टॉप तकनीक दी गई है जो बेहतर फ्यूल एफिशियंसी देती है. हीरो मोटोकॉर्प ने नई माइस्ट्रो ऐज 125 में समान 125cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो हीरो डेस्टिनी में भी दिया गया है. यह इंजन 110cc का यह इंजन 8.5 bhp पावर और 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने नई स्कूटर के इंजन को CVT गियरबॉक्स से लैस किया है.

हीरो मोटोकॉर्प ने नई माइस्ट्रो ऐज 125 में डिजिटल ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर, बाहर से इंधन डालने की व्यवस्था और ऐसे ही कई और फीचर्स दिए हैं. इस स्कूटर के साथ विकल्प के तौर पर अगले व्हील में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा और अनुमान यह भी है कि कंपनी इस स्कूटर को फ्यूल-इंजैक्टेड वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है. भारतीय ऑटो बाज़ार का यह सैगमेंट भारी मुकाबले से भरा हुआ है और नई हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 का मुकाबला होंडा ग्राज़िया, टीवीएस एनटॉर्क, अप्रिलिया एसआर 125, वेस्पा वीएक्स जैसी कई और स्कूटर्स से होगा. बता दें कि माइस्ट्रो ऐज के 2019 मॉडल की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 57,000 है.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...